लखनऊ। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद प्रदेश सरकार तेवर में आ चुकी है। एक दिन पहले थोक के भाव आईएएस के स्थानांतरण के बाद शनिवार को 43 आईपीएस बदले गये हैं। ताजा सूची में राहुल राज, अजयपाल, वैभव कृष्ण, शलभ माथुर समेत कइयों को इनाम के तौर पर क्रीम पोस्टिंग मिली है तो कइयों को दर िकनार कर दिया गया हैं। इसमें मीरजापुर जेल में निरुद्ध चंंदौली के निलंबित एआरटीओ आरएस यादव के खिलाफ जांच कर रहे एसपी विजलेंस शिवशंकर सिंह भी शामिल है। बताया जाता है कि डीजीपी डा. ओपी सिंह ने शासन की मंशा भापते हुए तबादला लिस्ट में सख्त रुख दिखाया है।
साइड पोस्टिंग वालों को भी मिली कमान
शासन ने इटावा कप्तान वैभव कृष्ण पर भरोसा जताते हुए उन्हें गाजियाबाद की कमान सौंपी है तो दूसरी तरफ पांच लाख के इनामी डकैत बबुली कोल को पकड़ने में नाकाम एसपी चित्रकूट प्रताप गोपेन्द्र यादव को हटा दिया है। इसी तरह एक दिन पहले 50 हजार के इनामी अनिल भाटी और उसके पिता सहदेव भाटी की पकड़ने वाले ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ शामली एसपी अजयपाल शर्मा को नोएडा की कमान सौंपी है। ताजा सूची में कई साइड लाइन चल रहे अफसरों की भो कमान सौंपी गयी है।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे ट्रांसफर सूची
No Comments